लोगों को यह लगता है की क्रेडिट कार्ड कम्पनियों का कोई भरोसा नहीं है अभी वे रिवॉर्ड प्वाइंट और कैशबैक दे रहे है लेकिन देखना आगे आने वाले समय में कस्टमर्स को कैसे लूटते है, कुछ लोग तो ऐसे भी बोलते है क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल ही नहीं करना चाहिये वरना बरबाद हो जाओगे।
क्रेडिट कार्ड की समझ लोगों के प्रति कम है और इसी लिये आज के इस लेख में मैं आपको बताऊँगा क्रेडिट कार्ड रिवार्ड्स की सच्चाई, वे काम कैसे करते है और क्यों क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना सबसे बेहतरीन ऑप्शन है डेबिट कार्ड, UPI यूपीआई या फिर कैश से। अंत में यह भी बताऊँगा की कौन कौन से क्रेडिट कार्ड्स बीगिनर्स के लिये अच्छे है।
अगर आपके पास लाइफ़ टाइम फ़्री क्रेडिट कार्ड है और आप अपना बिल समय पर दे रहे हो, तब तो आपको कुछ भी पैसे नहीं लग रहे है और फिर भी आपको कैशबैक, रिवार्ड्स और 45 दिन के लिये आपको कैश इस्तेमाल करने को मिल रहा है। सवाल यह आता है की यह सब मुनाफ़े और पैसे दे कौन रहा है।
तो इसको समझ ने के लिये एक्सैंपल से समझते है। मान लीजिये आपको नये घर में शिफ़्ट होना है और आपको एक फ़र्नीचर लेना है। अब आप जाते हो फ़र्नीचर शोप में और वहाँ पर कार्ड स्वाइप करते हो, अब जैसे ही आप ₹100 रुपये की ट्रांज़ेक्शन करोगे तो उस ₹100 रुपये में से बैंक ₹1-1.5 रुपये काट लेगी और बाक़ी बचे ₹99 रुपये वह फ़र्नीचर शोप वाले को दे देंगे।
अब यह जो ₹1-1.5 रुपये काटा गया इसको मर्चेंट डिस्काउंट रैट या फिर आसान शब्दों में ट्रांज़ेक्शन फ़ीस बोला जाता है।अब यह ₹1-1.5 रुपये की जो फ़ीस है वह तीन में बाँटी जायेगी 1. बैंक, 2. पेमेंट नेटवर्क जैसे वीसा, मास्टरकार्ड, रूपे, 3. जिस बैंक ने कार्ड मशीन दी है।
यह जो ₹1-1.5 रुपये की फ़ीस है वह आपकी पॉकेट से नहीं जाएँगे वह जाएँगे फ़र्नीचर वालेकी पॉकेट से अब आप लोग सोच रहे होंगे उसको क्या पड़ी है वह क्यों फ़ीस देगा तो आसान शब्दों में यह फ़ीस देके उसको बिज़नस मिल रहा है और जब उसको बिज़नेस मिलेगा। तो उस में से वह ट्रांज़ेक्शन फ़ीस दे देता है और आप को भी क्रेडिट कार्ड स्वाइप करके काफ़ी सारे बेनेफ़िट मिल जाते है। 45 दिन के लिये आपको व्याज मुक्त क़र्ज़ मिल जाता है, कैशबैक मिलता है, रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है। उसके बाद क्रेडिट स्कोर भी आपका बढ़ जाता है। तो इतने सारे बेनेफ़िट्स आपको बिलकुल मुफ़्त में मिल जाते है।
तो इस वाले केस में आपके रिवर्ड्स वाला खर्चा फ़र्नीचर वाला उठा रहा है। अब ये रिवार्ड्स और बेनफ़िट्स होते है वह दो पार्टीज़ ऑफ़र करती है। जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है और जो पेमेंट नेटवर्क है यानी की वीसा, मास्टरकार्ड, रूपे। तो अब आपको क्रेडिट कार्ड का बिज़नेस मॉडल समझ में आ गया होगा।
बेस्ट क्रेडिट कार्ड बिगिनर्स/नौसिखियों के लिये (Best Credit Cards for beginners Hindi)
बिगिनर्स/नौसिखियों के लिये सबसे बढ़िया क्रेडिट कार्ड्स इसको हम दो पार्ट्स में डिवाइड कर लेते है। जिनका सिविल स्कोर नहीं है यानी की ख़राब है और जिनका सिविल स्कोर ठीक ठाक है।
तो सबसे पहले बात करेंगे जिनका सिविल स्कोर नहीं है यानी की ख़राब है अब जिनका सिविल स्कोर नहीं है उनको घुमा फिरा के बात एफ़डी बैक्ड क्रेडिट कार्ड पर ही आ जाती है। पर अच्छी बात यह है की आप 5 से 10 हज़ार की एफ़डी कर सकते हो। उसके लिये सबसे बेहतरीन कार्ड है OneCard Credit Card (वनकार्ड क्रेडिट कार्ड)। अब इसके अंदर आप 5 से 10 हज़ार की एफ़डी कर सकते हो। और आपको 110% की लिमिट इंजॉय करने को मिल जाती है और इसके और भी कई मुनाफ़े है।
हमारी दूसरी सलाह है Kotak 811 dream different credit card (कोटक 811 ड्रीम डिफ़रेंट क्रेडिट कार्ड)। अगर आपका पहले से ही कोटक बैंक में अकाउंट है तो आप मिनिमम 5 हज़ार की एफ़डी कर सकते हो नहीं तो आपको 9 हज़ार की करवानी पड़ेगी। और इसमें आप अपने एफ़डी अमाउंट के 90% तक की क्रेडिट लिमिट को इस्तेमाल कर पाओगे।
अब हमारी तीसरी सलाह है IDFC WOW credit card (आईडीएफ़सी वाउ क्रेडिट कार्ड) इसमें आपको 5 हज़ार की एफ़डी करवानी पड़ेगी और आप अपनी एफ़डी अमाउंट की 100% की क्रेडिट लिमिट इस्तेमाल कर पाओगे।
अब बात करेंगे उन लोगों के लिये जिनका सिविल स्कोर ठीक ठाक है तो हमारी पहली सलाह रहेगी SBI Cashback credit card (एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड) इस कर्ड के अंदर आपके सारे ऑनलाइन खर्चो पर पाँच प्रतिशत का कैशबैक देखने को मिल जाता है। हालाकि अभी इसमें थोड़ा सा डिवैल्यूएशन हुआ है लेकिन फिर भी बिगिनर्स/नौसिखियों के लिये यह काफ़ी अच्छा कार्ड है।
अब हमारी अगली सलाह है Amazon Pay ICICI Bank Credit Card (एमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड) अब एसबीआई कैशबैक की तरह ही इसमें भी आपको 5% का कैशबैक देखने को मिल जाता है अपने सारे एमेजन पर किए गये ख़र्चे के ऊपर अब इसी के साथ साथ आपको यह लाइफ़टाइम फ़्री में मिल जाता है।
अब हमारी आख़िरी सलाह है Axis My Zone Credit card (ऐक्सिस माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड) अब इसके तो बहुत सारे मुनाफ़े है। Swiggy (स्विगी) पर आपको काफ़ी सारे मुनाफ़े मिल जाते है, मूवी टिकट्स पर आपको एक पर एक टिकट फ़्री मिल जाता है, लाउंज ऐक्सेस मुफ़्त में मिल जाता है और कुछ समय के लिये यह कार्ड फ़्री में भी मिल रहा है। तो इसको लेने का भी आप सोच सकते हो। तो ये थे हमारे कुछ बेस्ट क्रेडिट कार्ड बिगिनर्स/नौसिखियों के लिये सलाहे। अगर आपको इनसे भी अच्छे कार्ड पता है तो कॉमेंट्स में ज़रूर बताना।